उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: जिला पंचायत अध्यक्ष ने 50 लाख की निधि कोविड केयर फण्ड में किया ट्रांसफर - covid19

यूपी के लखीमपुर खीरी जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी निधि से 50 लाख रुपये उत्तर प्रदेश कोविट केयर फंड में जमा कराए हैं. उन्होंने ये राशि शासन के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश कोविट केयर फंड की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराए हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष ने दान की  50 लाख की निधि.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने दान की 50 लाख की निधि.

By

Published : Apr 9, 2020, 4:04 PM IST

लखीमपुर खीरी:कोरोना वायरस की महामारी झेल रहे देश को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में देश के सामने अर्थव्यवस्था का संकट खड़ा हो सकता है. इस संकट से उबारने के लिए देश के कई उद्योगपतियों ने कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ी रकम का दान किया है. इसी क्रम में खीरी जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी निधि से 50 लाख रुपये उत्तर प्रदेश कोविट केयर फंड में जमा कराए हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष ने दान की 50 लाख की निधि.

उत्तर प्रदेश कोविट केयर फंड में 50 लाख जमा

देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर जन प्रतिनिधियों ने अपनी क्षमता के अनुसार राहत राशि देने की घोषणा की थी. खीरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेंद्र सिंह ने जिलापंचायत की तरफ से कोरोना राहत के लिए पचास लाख रुपये दिए जाने का एलान किया था. अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद तय धनराशि को उत्तर प्रदेश कोविट केयर फंड की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराए हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिए 500 पीपीई किट

सुमन नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कोरोना से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग को 500 पीपीई किट भी मुख्य चिकित्साधिकारी खीरी को भेंट की हैं. उन्होंने जनता से अपील कर कहा है कि वह सरकारी आदेशों का हर हाल में पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details