लखीमपुर खीरी: यूपी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार को होगी. किस प्रत्याशी को जीत मिलेगी और किसकी हार होगी यह रविवार दोपहर के बाद तक तय हो जाएगा. लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. ईवीएम के जरिए मतदान हुआ था. गोला सीट पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, चुनावी नतीजे किसी के भी पक्ष में हो सकते हैं.
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा के दो बार से लगातार जीते विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत के बाद यहां पर तीन नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं, समाजवादी पार्टी ने 2012 में गोला सीट से ही विधायक रह चुके विनय तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया. भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों के जरिए सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक इस चुनाव में धुआंधार प्रचार किया. एक-एक घर की कुंडी खटका कर वोट मांगा. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बहुत ही साइलेंटली चुनाव प्रचार किया. ना कोई शोर-शराबा नाही स्टार प्रचारकों की कोई भारी भरकम टीम पर समाजवादी पार्टी भी गांव-गांव घर-घर पहुंची.
भारतीय जनता पार्टी जहां चुनाव में मंदिर से लेकर योगी और मोदी सरकार के तमाम विकास कार्यों की लंबी चौड़ी लिस्ट जनता के सामने पेश करती रही. छोटी काशी कॉरिडोर बनाने के वादे करती रही. वहीं, समाजवादी पार्टी ने गन्ना बकाया भुगतान, छुट्टा जानवर, पराली जलाने और ट्रॉली पर बैठने पर मुकदमे, बेरोजगारी, महंगाई जैसे जमीनी मुद्दों के जरिए अपना प्रचार किया. चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन, मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच बताया जा रहा.