लखीमपुर खीरी: जिले की गोला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि दूसरा सेट नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उनके साथ कई विधायक कलक्ट्रेट पहुंचे. वहीं, सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने भी सपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया.
बीजेपी व सपा के प्रत्याशी अमन गिरि और विनय तिवारी ने नामांकन के 2/2 सेट दाखिल किए. दाखिल किए गए इन पत्रों की शनिवार को जांच होगी. 17 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद 3 नवंबर को मतदान होगा. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि के नामांकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कलक्ट्रेट पहुंचने की सूचना पर कलक्ट्रेट गेट से लेकर नामांकन स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. इस दौरान डीसी रोड पर हुए गड्ढों को दुरुस्त कर दिया गया.
हालांकि डिप्टी सीएम नामांकन में शामिल होने कलक्ट्रेट नहीं पहुंचे.
अमन गिरि के नामांकन के दौरान सांसद रेखा वर्मा, विधायक रोमी साहनी, योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू, शशांक वर्मा, विनोद धौरहरा, एमएलसी अनूप गुप्ता, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के अलावा पुष्पा सिंह,रमेश मिश्रा, उमेश शुक्ला, रामजी दीक्षित सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. उधर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के साथ सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व विधायक सुनील कुमार सहित तमाम नेता मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार की दोपहर 3 बजे पूरी हो गई.