लखीमपुर खीरीःजिले में पुलिस चौकी के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना खीरी थाने की चौकी का है. जहां शादी समारोह में उपजे विवाद को लेकर दो पक्ष चौकी पहुंचे थे. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे से मारपीट की.
चौकी के अंदर मारपीट का वीडियो वायरल
कुछ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अराजकतत्वों ने परिसर के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी. पुलिस चौकी के अंदर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
खीरी कस्बे के श्यामलाल पुरवा निवासी आसिफ का आरोप है कि बिखरी टोला के जुनैद, जावेद और शालू ने उसके घर में मारपीट की. मोहल्ले के लोगों को जुटते देख धमकी देते हुए तीनों फरार हो गये. आसिफ का आरोप है जब वह खीरी चौकी में प्रार्थना पत्र लेकर शिकायत करने गया, तब दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गये और मारपीट करने लगे.