लखीमपुर खीरी: जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद वासियों से 'आयुष कवच' ऐप डाउनलोड करने की अपील की. साथ ही ऐप के उपयोग के तरीके और इससे होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी.
लखीमपुर खीरी: डीएम ने 'आयुष कवच' ऐप डाउनलोड करने की अपील की - lakhimpur-kheri dm-appealed
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में डीएम ने आयुष कवच ऐप से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. साथ ही डीएम ने सभी से आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने की अपील की.
![लखीमपुर खीरी: डीएम ने 'आयुष कवच' ऐप डाउनलोड करने की अपील की आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने की अपील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:04-up-lak-01-ayush-kavach-app-photo-10017-12062020075754-1206f-1591928874-386.jpg)
आयुष कवच ऐप के लाभ
डीएम शेलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी स्मार्टफोन धारक 'आयुष कवच' ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकता है. ऐप ओपन होने के बाद आयुर्वेद की आवश्यकता, बेहतर जीवन शैली, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए सरल उपाय सहित रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के उपाय, कोविड-19 देखभाल, विशेषज्ञ से पूछताछ, लाइव योग सत्र, योग व ध्यान जानकारी वीडियो गैलरी से ली जा सकती है.
कोविड-19 संबंधी जानकारी उपलब्ध
मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में योगदान, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम, आयुष कोविड-19 योद्धा आदि संबंधी ऑप्शन आएंगे. इस ऐप की मदद से कोरोना से बचने के लिए योग से लेकर खान-पान व संक्रमित लोगों की जानकारी देने संबंधी नंबर उपलब्ध हैं. डीएम ने ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य बताया कि यह ऐप आयुर्वेद और योग पद्धति के आधार पर खुद की देखभाल और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के मकसद से तैयार किया गया है. इसमे सभी जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध हैं.