लखीमपुर खीरी:डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम अचानक जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना से निपटने के जेल प्रशासन के इंतजामात देखे. डीएम ने कैदियों से सवाल भी किए और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने को कहा. डीएम एसपी बैरकों में भी गए और वहां पड़ताल की. बता दें कि खीरी जिले में लखनऊ लैब से आई 48 रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव पाई गई हैं, जो जिले के लिए ये राहत भरी खबर है.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने जिला जेल में कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. ये भी बताया कि कोरोना वायरस छींक, खांसी, एक-दूसरे को छूने से फैलता है, इसलिए सब लोग दूरी बनाए रखें. डीएम ने कैदियों से सवाल भी पूछे. डीएम ने पूछा कि एक दूसरे के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए तो कैदियों ने उत्तर दिया कि कम से कम एक मीटर. डीएम को जेल अधीक्षक आरबी पटेल ने बताया कि नियमित जेल में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जा रहा है. कैदियों को खाना देते समय या किसी भी वक्त दूरी मेंटेन कर के रखी जा रही है.