उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सपा ने दाखिल की आपत्ति, नामांकन खारिज करने की अपील की - लखीमपुर खीरी सपा प्रत्याशी

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दिलचस्प हो चला है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया है वह अपनी ही पत्नी का हत्यारा है और सजायाफ्ता भी. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने डीएम से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज करने की अपील की है.

भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सपा ने दाखिल की आपत्ति
भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सपा ने दाखिल की आपत्ति

By

Published : Jun 27, 2021, 5:08 AM IST

लखीमपुर खीरी : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए यूपी के सबसे बड़े खीरी जिले में भी आज नामांकन था. मितौली द्वितीय सीट से जीते भाजपा के ओमप्रकाश भार्गव को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उधर समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के कस्ता विधानसभा से पूर्व विधायक रहे सुनील भार्गव की पुत्रवधू अंजली भार्गव को अपना प्रत्याशी घोषित किया. दूसरा तरफ बीजेपी खेमे में तब खलबली मच गयी जब सपा प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार को सजायाफ्ता बता दिया.

सपा प्रत्याशी ने दी आपत्ति, बोली- भाजपा प्रत्याशी है सजायाफ्ता

समाजवादी पार्टी की तरफ से दोपहर बाद अचानक भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एक सनसनीखेज आरोप लगा दिया गया. सपा प्रत्याशी अंजली भार्गव की तरफ से एक शिकायती पत्र देकर आपत्ति दाखिल की गई कि भाजपा का प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव दरअसल, अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 2003 में जेल जा चुका और सजायाफ्ता है. ओमप्रकाश भार्गव को एडीजे कोर्ट से हत्या का आरोपी मानते हुए 10 साल की सजा हो चुकी है. इस वक्त हाईकोर्ट में अपील पर है. इसलिए लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत ओमप्रकाश का नामांकन खारिज करने की मांग सपा प्रत्याशी ने की. समाजवादी पार्टी की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर पत्नी हंता और सजायाफ्ता का आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में अचानक खलबली मच गई. आपत्ति दाखिल होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता तुरंत अफसरों से संपर्क करने में जुट गए. इसके बाद देर शाम तक आपत्ति का निस्तारण नहीं हो सका था. डीएम पूरे मामले के कानूनी पहलुओं को देख रहे हैं.

भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सपा ने दाखिल की आपत्ति

नामांकन के दौरान पहुंचे विधायक सांसद

आज नामांकन के दौरान भाजपा और सपा प्रत्याशियों में जमकर शक्ति प्रदर्शन हुआ. कलेक्ट्रेट गेट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी व पुलिस से दोनों ही तरफ से झड़प भी हुई. वहीं पुलिस बीच बचाव करती रही. भाजपा प्रत्याशी के साथ आए थे विधायक-सांसद. भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव के साथ सांसद अजय मिश्रा, विधायक योगेश वर्मा, लोकेंद्र प्रताप सिंह, रोमी साहनी, शशांक वर्मा, सौरभ सिंह, सोनू, मंजू त्यागी, बाला प्रसाद अवस्थी, पंचायत चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी, भाजपा जिला, भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, समेत तमाम नेताओं के साथ नामांकन दाखिल कराया.

सपा प्रत्याशी के साथ थे एमएलसी और पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंजलि भार्गव, एमएलसी शशांक यादव, पूर्व विधायक राम सरन, उत्कर्ष वर्मा, आर ए उस्मानी, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव, अनुराग पटेल समेत तमाम नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची.

इसे भी पढे़ं-रंग लाया सीएम योगी का प्रयास, PNG से चलने लगी पूर्वांचल की पहली फैक्ट्री

खीरी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव फिलहाल दिलचस्प हो चला है. दोनों तरफ से दावे जीत के किए जा रहे हैं. 72 सदस्यों वाली खीरी जिला पंचायत में बहुमत के लिए 37 सदस्य चाहिए. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही जीत के दावे कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details