लखीमपुर खीरी : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए यूपी के सबसे बड़े खीरी जिले में भी आज नामांकन था. मितौली द्वितीय सीट से जीते भाजपा के ओमप्रकाश भार्गव को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उधर समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के कस्ता विधानसभा से पूर्व विधायक रहे सुनील भार्गव की पुत्रवधू अंजली भार्गव को अपना प्रत्याशी घोषित किया. दूसरा तरफ बीजेपी खेमे में तब खलबली मच गयी जब सपा प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार को सजायाफ्ता बता दिया.
सपा प्रत्याशी ने दी आपत्ति, बोली- भाजपा प्रत्याशी है सजायाफ्ता
समाजवादी पार्टी की तरफ से दोपहर बाद अचानक भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एक सनसनीखेज आरोप लगा दिया गया. सपा प्रत्याशी अंजली भार्गव की तरफ से एक शिकायती पत्र देकर आपत्ति दाखिल की गई कि भाजपा का प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव दरअसल, अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 2003 में जेल जा चुका और सजायाफ्ता है. ओमप्रकाश भार्गव को एडीजे कोर्ट से हत्या का आरोपी मानते हुए 10 साल की सजा हो चुकी है. इस वक्त हाईकोर्ट में अपील पर है. इसलिए लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत ओमप्रकाश का नामांकन खारिज करने की मांग सपा प्रत्याशी ने की. समाजवादी पार्टी की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर पत्नी हंता और सजायाफ्ता का आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में अचानक खलबली मच गई. आपत्ति दाखिल होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता तुरंत अफसरों से संपर्क करने में जुट गए. इसके बाद देर शाम तक आपत्ति का निस्तारण नहीं हो सका था. डीएम पूरे मामले के कानूनी पहलुओं को देख रहे हैं.