लखीमपुर खीरीः जनपद में गुरुवार को बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे सात अस्पतालों को सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी (CMO Dr Arunendra Kumar Tripathi) ने सीज कर दिया. पिछले तीन दिनों से सीएमओ जिले में अवैध रुप से बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर धनीराम भार्गव सहित छह सदस्यीय टीम मौजूद रही.
बता दें कि जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को शासन और प्रशासन के निर्देशों के क्रम में सीज करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में तीसरे दिन गुरुवार को सात अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया गया. इनमें रामापुर क्षेत्र का हिंद हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, न्यू बालाजी चिकित्सालय शामिल हैं. वहीं गांव जुलाहनपुरवा स्थित आयुष मेडिकल अस्पताल और लालपुर बैरियर स्थित शुभ आशीर्वाद हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल और जावित्री हॉस्पिटल पर सीज (hospital seize) की कार्रवाई की गई.