लखीमपुर खीरी: जिले के सीएमओ अखिलेंद्र त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video of Lakhimpur Kheri CMO) हो रहा है. सीएमओ पर पत्रकार से अभद्रता करने का आरोप है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो पर समाजवादी पार्टी ने 10 नवंबर को ट्वीट किया है.
यूपी में एक तरफ डेंगू से लगातार लोग पीड़ित हो रहे हैं और दूसरी तरफ सीएमओ पर पत्रकार से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएमओ अखिलेंद्र पत्रकार को चंदाखोर कहते दिख रहे हैं. बतादें, बुधवार को जिले में तैनात एक ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार का एक्सीडेंट हो गया था. यूपी के सिकंदराबाद में एक्सीडेंट के बाद सीओ को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. सीओ का हाल जानने के लिए सीएमओ अखिलेंद्र त्रिपाठी भी बाईपास पर स्थित तुलसी हॉस्पिटल गए थे. वहीं, सीएमओ मीडिया से रूबरू हुए थे.