लखीमपुर खीरी: अब खीरी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम-गरम पका हुआ भोजन बच्चों को दिया जाएग. शुक्रवार सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले में इस योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत जिले के 3556 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत एक लाख 60 हजार 242 बच्चों को पका भोजन दिया जाएगा. इसमें 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण में मदद मिलेगी.
बच्चों के मिलेगा पौष्टिक भोजन
लखीमपुर खीरी में "हॉट कुक्ड मील योजना" की शानदार अंदाज में शुरुआत हुई. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील व ब्लाक लखीमपुर के ग्राम मनिकापुर पहुंचकर परिषदीय विद्यालयों में जमीन में बिछाई दरी में बैठकर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन अपने हाथों से खिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. डीएम ने शिशुओं को दुलारते हुए चम्मच से तहरी खिलाई. इस दौरान जिला अधिकारी ने स्वयं बच्चों के साथ खाना खाया. इस दौरान उन्होंने रसोईया को बच्चों के भोजन में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन देने की बात कही.
जमीन पर बैठकर किया भोजन
डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कागज की विभिन्न आकृतियां व खेलों के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने को कहा. उन्होंने कहा कि हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी बच्चों को उनके आसपास की वस्तुओं की जानकारियां दी जाए. डीएम बच्चों के साथ पंक्ति में फर्श पर बैठ गए और भोजन किया।. जिले के आलाधिकारियों द्वारा इस तरह से जमीन पर बैठकर आम छात्रों की तरह भोजन करना हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा था. इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद, सीडीपीओ अंजली गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.