लखीमपुर खीरी:9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को खीरी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. देर रात घायल आरोपी सर्वेश उर्फ भूरे को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची. एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद फरधान थाना क्षेत्र में अल्लीपुर जंगल के पास से हुई. जहां आरोपी के पैर में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई.
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते बताया कि पुलिस टीम को आरोपी सर्वेश उर्फ भूरे की लोकेशन मिली थी. टीम जब भूरे को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली भूरे के पैर में जा लगी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भूरे को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.