लखीमपुर खीरी: हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 मई को हुए डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के दामाद और बेटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दामाद ने पैसों के विवाद में अपनी सास और साली की हत्या की थी. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर खून लगे कपड़े को भी बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव देवीपुर में रहने वाला सुरेंद्र कुमार चाट का ठेला लगाता है. उसके घर पर पिछले करीब 12 सालों से उसकी सास सरस्वती देवी और साली पूनम रहती थी. सास के पास नौ बीघा जमीन थी. उसकी बाकी जमीन बिक चुकी थी लेकिन डेढ़ बीघा जमीन अभी भी बची हुई थी. दामाद यह जमीन भी बेचने को कह रहा था लेकिन सास जमीन बेचने को तैयार नहीं थी. घर में पैसों की दिक्कत थी. सुरेंद्र की पत्नी समूह चलाती थी. उसका भी डेढ़ लाख का कर्ज था. घटना वाले दिन सुबह करीब 10 बजे सुरेंद्र की पत्नी अपनी बहन पूनम के साथ किसी काम से घर के बाहर थी. तभी सुरेंद्र ने बांके से सास सरस्वती की हत्या कर दी. सुरेंद्र घर में ही बैठकर इंतजार कर रहा था. कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी और साली वापस आई तो सुरेंद्र ने साली पर वार उसकी भी हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी को चुप करा दिया. पत्नी ने भी सबूत मिटाने में उसकी मदद की. फिर दोनों चाट बेचने चले गए. शाम को वापस आने पर पुलिस को हत्या की सूचना देकर मामला दर्ज कराया.