उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर के 'जय-वीरू' की सड़क हादसे में मौत, भाजपा के थे सक्रिय सदस्य - Bharatiya Janata Party

लखीमपुर खीरी में जय और वीरू नाम से मशहूर 2 दोस्तों की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बुधवार की देर रात इलाज के दौरान दोनों की एक साथ मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी

By

Published : Apr 13, 2023, 8:45 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में जय और वीरू के नाम से मशहूर दो दोस्त मरते दम तक साथ निभाया. हमेशा साथ रहने वाले दोनों दोस्तों की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों की मौत से दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ है. दोनों दोस्त भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे.

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव ममरी निवासी अंकित मिश्रा (28) और अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी अरुण दीक्षित (24) की दोस्ती गोला नगर में मशहूर थी. दोनों दोस्त हमेशा एक साथ रहते थे. कहीं जाना होता तो साथ ही निकलते थे. इसके साथ ही दोनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भी एक साथ शामिल भी होते थे.

वहीं, बुधवार को दोनों दोस्त अंकित और अरुण किसी काम से सीतापुर साथ-साथ गए थे. वहां से लौटते समय दोनों बाइक से फर्राटे भरते खुशी-खुशी घर आ रहे थे. इसी दौरान अजान ममरी मार्ग पर शहाबुद्दीनपुर गांव के पास इनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई.

हैदराबाद थाना के इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव बताया कि सूचना पर गंभीर रूप से घायल अंकित और अरुण को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान दोनों की बुधवार की रात मौत हो गई. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों दोस्तों की मौत पर दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढे़ं-सौतेले बेटे की हत्या करने वाली मां को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details