उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: कोरोना से निपटने के लिए आगे आई महिला पुलिसकर्मी, बना रहीं मास्क

लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना से निपटने के लिए महिला पुलिसकर्मी अपना पूरा योगदान दे रही हैं. वे सिलाई कर बचाव के लिए मास्क बना रही हैं.

lakhimpur
लखीमपुर खीरी में महिला पुलिसकर्मी बना रहीं मास्क.

By

Published : Apr 11, 2020, 2:26 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी पुलिस कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अब महिला पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा और लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ मास्क बनाने का जिम्मा भी ले लिया. वे सिलाई कर मास्क बना रही हैं.

महिला पुलिसकर्मी बना रहीं मास्क.

लखीमपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाही गरीबों के लिए मास्क बना रही हैं. कई महिला पुलिसकर्मी लगातार मास्क बनाने का काम कर रही हैं और इन्होंने अब तक 10 हजार मास्क तैयार कर लिए हैं.

लखीमपुर खीरी में महिला पुलिसकर्मी बना रहीं मास्क.

महिला पुलिसकर्मियों का जिले की एसपी पूनम भी काफी सहयोग कर रही हैं. वे अपनी टीम का प्रोत्साहन कर मनोबल बढ़ा रही हैं. एसपी पूनम बताती हैं कि मास्क बनाने के साथ ही उसकी क्वालिटी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सभी मास्क कॉटन के कपड़े से बनाए जा रहे हैं और सभी मास्क 3 लेयर वाले हैं. ये सभी मास्क वाशेबल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details