उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: हरियाणा से लौटे 346 मजदूर, किया गया क्वारंटाइन - मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे 346 मजदूर लखीनपुर खीरी पहुंच चुके हैं. सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं. सभी मजदूर अपने प्रदेश लौटकर बहुत खुश नजर आए.

laborers quarantined
मजदूर क्वारंटाइन

By

Published : Apr 27, 2020, 7:37 PM IST

लखीमपुर खीरी:हरियाणा में फंसे 346 मजदूरों को वापस बुला लिया गया है. रविवार देर रात हरियाणा बॉर्डर से यूपी रोडवेज की बसें लेकर आयीं. सभी को अभी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. प्रदेश लौटकर मजदूर बहुत खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि बसों ने मजदूरों को नेशनल हाइवे नम्बर 730 पर सियाराम गेस्ट हाउस, प्रेसीडेंट लान आदि चार गेस्ट हाउसेज में उतारा. यहां पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद गेस्ट हाउसेज में सब मजदूरों को तहसील के हिसाब से बांट दिया गया.

मजदूरों को रात में ही तहसीलों में बने आश्रय स्थलों में भेज दिया गया. बता दें कि इन मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था सम्मान समेत की गई है. 14 दिनों के लिए सभी को बनाए गए आश्रय स्थलों में रखा गया है. इसके बाद इन्हें इनके घर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details