लखीमपुर खीरी: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपना अंतरिम बजट पेश किया. यूं तो बजट के पिटारे से बहुत कुछ निकला, लेकिन इस बार बजट में जो सबसे खास रहा वह मजदूरों और किसानों के लिए की गई घोषणाएं थी. जहां मजदूरों को 60 साल के बाद 3 हजार प्रतिमाह पेंशन की घोषणा हुई. वहीं किसानों को भी 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की.
लखीमपुर खीरी: अंतरिम बजट से खिले मजदूरों और किसानों के चेहरे - लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के मजदूर और किसान सरकार के अंतरिम बजट से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इसे सराहनीय पहल बताया.
![लखीमपुर खीरी: अंतरिम बजट से खिले मजदूरों और किसानों के चेहरे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2342537-789-32fa4ef2-480b-4177-abad-77ad8071f533.png)
लखीमपुर खीरी जनपद में जब ईटीवी ने मजदूरों और किसानों से बात की तो वह सरकार के इस कदम से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इसे सराहनीय पहल बताया. मजदूरों का कहना था कि जब तक हमारे शरीर में ताकत रहती है हम लोग काम करते हैं. बूढ़े होने पर हम लोगों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कत होती है, लेकिन सरकार की इस घोषणा ने हमें बुढ़ापे का सहारा दे दिया है.
उन्होंने कहा कि हम सरकार के बजट से खुश हैं. वहीं किसान रमन रमन मिश्रा ने बताया की फसलों की बुवाई के समय अधिकतर लोगों को कर्ज लेना पड़ता था. अब उन्हें इस कर्ज की पद्धति से मुक्ति मिलेगी और बड़ा लाभ होगा कुल मिलाकर देखा जाए तो केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए इस अंतरिम बजट से किसानों और मजदूरों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी है.