उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: क्षेत्र पंचायत की बैठक में खिंचा गया करोड़ों के विकास का खाका - lakhimpur kheri news

लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें मनरेगा, 14वां और 15वां वित्त आयोग सहित कई योजनाओं के करोड़ों के प्रस्ताव पास हुए.

kshetri panchayat meeting in lakhimpur kheri
बैठक ब्लॉक प्रमुख राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई

By

Published : Aug 14, 2020, 1:14 PM IST

लखीमपुर खीरी: कोरोना कॉल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक मैरिज लान में आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत करते हुए नवागंतुक बीडीओ सीडी पांडे ने पुरानी बैठक की कार्रवाई पटल पर रखी. बीडीओ सीडी पांडे ने मनरेगा, 14वां वित्त, 15वां वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त सहित मुख्यमंत्री आवास योजना का बजट प्रस्तुत किया.

बैठक में निशुल्क बोरिंग, अस्थाई गोशाला सहित कई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. बैठक को कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी संबोधित कर अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं की जानकारी देते हुए प्रगति रिपोर्ट साझा की. क्षेत्रीय सांसद रेखा वर्मा ने विकास का खाका खींचते हुए अपने प्रयास से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया.

सांसद रेखा वर्मा ने वीडीओ से अपील करते हुए कहा कि चुनावी वर्ष होने के कारण ब्लॉक में प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान का विशेष ख्याल रखा जाए. क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह सोनू ने क्षेत्र के विकास का खाका खींचते हुए तमाम योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की.

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. नरेंद्र सिंह ने जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौजूदा कार्यकाल के अंतिम प्रस्ताव का अधिक से अधिक बजट वह अपने गृह क्षेत्र मितौली में लगाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए सड़कों का खाका तैयार कर लिया गया है. जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत मिलकर मितौली क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details