लखीमपुर खीरी: नीमगांव दुष्कर्म, हत्याकांड और आईजी के मुआयने के बाद कोतवाल और दो चौकी इंचार्जों पर निलंबन की गाज गिरी है. मामले को लेकर सीओ मितौली पर भी जांच के आदेश दिए हैं. एसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी के कोतवाल और दो चौकी प्रभारी सस्पेंड - kotwali mohammadi
खीरी में बढ़ रही ताबड़तोड़ वारदातों को लेकर अब पुलिस के आला अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. निलंबन की खबर उड़ते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. नीमगांव रेप और हत्याकांड में लापरवाही दिखाने पर बेहजम चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
खीरी में बढ़ रही ताबड़तोड़ वारदातों को लेकर अब पुलिस के आला अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. निलंबन की खबर उड़ते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. नीमगांव रेप और हत्याकांड में लापरवाही दिखाने पर बेहजम चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा शहर में दिन दहाड़े हुए राजा मर्डर केस में चौकी इंचार्ज महेवागंज पारसनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया है. मोहम्मदी इंस्पेक्टर संजय त्यागी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को रोकने में नाकामयाब साबित हुए है. लापरवाही में इनको भी सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा मितौली सीओ शीतांशु कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
जिले में बढ़ती घटनाओं के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह भी जिले में कैम्प किए हुए थीं. आईजी ने महिला सम्बन्धी जुड़े हर अपराध की गहनता से समीक्षा की. जिसके बाद विभाग में कार्रवाई का हंटर चला है. एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर और दोनों चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए है. जांच के बाद इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई होगी.