लखीमपुर:बिजनौर कोर्ट कांड से सीख लेते हुए लखीमपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने सुबह से ही सिविल कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. कोर्ट के सभी मुख्य द्वारों पर ताले बंदी कर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया. जैसे ही सुबह कोर्ट खुला सीओ विजय आनन्द और इंस्पेक्टर कोतवाली ने फोर्स के साथ कोर्ट परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया.
इसके बाद कोर्ट परिसर के बाहर खड़े दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई. साथ ही सख्ती दिखाते हुए कोर्ट परिसर में असलहे ले जाने की रोक लगा दी गई है. कोर्ट के अंदर भी पुलिस ने आने-जाने वालों पर कड़ी नजर बनाए रखी और संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है.