उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: बिजनौर कोर्ट कांड के बाद खीरी पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर - lakhimpur khiri hindi news

प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. हाल ही में बिजनौर कोर्ट में हुई घटना से सीख लेते हुए लखीमपुरखीरी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. वहीं सुबह से ही सिविल कोर्ट परिसर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है.

etv bharat
बिजनौर कोर्ट कांड के बाद खीरी पुलिस अलर्ट.

By

Published : Dec 19, 2019, 11:41 PM IST

लखीमपुर:बिजनौर कोर्ट कांड से सीख लेते हुए लखीमपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने सुबह से ही सिविल कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. कोर्ट के सभी मुख्य द्वारों पर ताले बंदी कर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया. जैसे ही सुबह कोर्ट खुला सीओ विजय आनन्द और इंस्पेक्टर कोतवाली ने फोर्स के साथ कोर्ट परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया.

बिजनौर कोर्ट कांड के बाद खीरी पुलिस अलर्ट.
कोर्ट परिसर में आने-जाने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर-सीओकोर्ट में प्रवेश करने वाले वादकारियों से भी पूछताछ की गई और उनके सामान की चेकिंग की गई. इस दौरान लोगों से कोर्ट आने की वजह पूछने पर कुछ लोग बगले झांकने लगे और सही जवाब नहीं दे सके. ऐसे लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर कैंपस से बाहर का रास्ता दिखाया.

इसके बाद कोर्ट परिसर के बाहर खड़े दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई. साथ ही सख्ती दिखाते हुए कोर्ट परिसर में असलहे ले जाने की रोक लगा दी गई है. कोर्ट के अंदर भी पुलिस ने आने-जाने वालों पर कड़ी नजर बनाए रखी और संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है.

इन्होंने कहा-

सीओ विजय आनन्द ने बतायासुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में आने-जाने वाले हर गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों से गेट में प्रवेश करते समय पूछताछ की जा रही है और अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details