लखीमपुर खीरी : दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हाल में शनिवार को खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को संसद रत्न से सम्मानित किया गया. खीरी संसदीय क्षेत्र से माननीय सांसद श्री अजय मिश्र टेनी के संसद रत्न बनने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
सांसद को मिला संसद रत्न सम्मान
साल 2010 से शुरू हुए इस सम्मान में ये पहली बार है जब यूपी का कोई सांसद संसद रत्न से नवाजा गया हो. आदरणीय टेनी जी की इस उपलब्धि में उनके द्वारा सदन में लगभग शत प्रतिशत उपस्थित ही नहीं सबसे ज्यादा जनहित के सवालों को उठाना भी प्रमुख वजह रहा. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खास कर 200 बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन और अगले महीने होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास उनकी बहुमुखी प्रतिभा में अहम किरदार साबित हुए.