लखीमपुर खीरी: जिले में आज ब्रॉडगेज रेल की उम्मीदों को पर लग जाएंगे. खीरी जिले के लोगों को अब गोरखपुर तक सीधी रेल सेवा मिलेगी. रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी आज लखीमपुर-लखनऊ रेल रूट की औपचारिक शुरुआत करेंगे. बता दें कि आठ अगस्त को इस रेल रूट का उद्घाटन होना था, लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद से इस रेल रूट का उद्घाटन टाल दिया गया था.
ब्रॉडगेज रूट का उद्घाटन आज. गोरखपुर से सीधे जुड़ेगी खीरी की जनता
खीरी जिले में पूर्वांचल के ज्यादा लोग रहते हैं. उनकी सुविधा के लिए खीरी को गोरखपुर से सीधे जोड़ा जा रहा है. सांसद अजय मिश्र ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि रेल राज्य मंत्री का प्रोटोकॉल आ गया है. 28 अगस्त को वह लखीमपुर खीरी आएंगे और इस रूट की शुरुआत करेंगे. बता दें कि लखीमपुर से गोरखपुर की सीधी रेल सेवा के लिए एक ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं दो ट्रेनें लखीमपुर से लखनऊ और सीतापुर को चलाई जाएंगी.
अभी लखीमपुर तक ही चलेगी रेल
यह ब्रॉडगेज लाइन अभी लखनऊ से लेकर लखीमपुर रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. इसकी पूरी तैयारी रेल प्रशासन ने कर ली है. रेल ट्रैक को दुरुस्त कर रेल का ट्रायल भी कई बार हो चुका है. रेलवे स्टेशन को भी मॉडर्न लुक दिया गया है. दुधवा टाइगर रिजर्व समेत जिले भर के पर्यटन स्थलों के आकर्षक चित्र भी रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं. लखीमपुर से आगे गोला गोकरननाथ, मैलानी, पूरनपुर और पीलीभीत तक जाने के लिए अभी लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. लखीमपुर के आगे पीलीभीत और बरेली को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है.
तीन साल से बंद है लखीमपुर-लखनऊ रेल रूट
इस ब्रॉडगेज रूट का शिलान्यास तो साल 2013 में हो गया था, लेकिन 2016 से लखीमपुर से लेकर लखनऊ के बीच में रेल रूट को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. तब से लेकर अब तक इस रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं शुरू हो सका है. अब ब्रॉडगेज की लाइन बन चुकी है और सभी स्टेशन तैयार हैं. रेल राज्य मंत्री बुधवार को रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे.