लखीमपुर खीरी: यूपी के उन्नाव सहित हैदराबाद के तेलंगाना की दुराचार और वहशी घटना पर प्रदेश से लेकर पूरे देश में आक्रोश है. आम आदमी की मांग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बयानों की बयार जारी है. एक ओर जहां आम जनमानस हैदराबाद की इनकाउंटर घटना पर हर्ष व्यक्त कर रही है, तो वहीं उन्नाव की घटना पर भी हैदराबाद जैसी कार्रवाई के लिए राजनेताओं के सुझाव भरे बयान भी जारी हैं.
तीन तलाक की तरह ही दुष्कर्मियों के खिलाफ बिल लाने की जरूरत: कान्ति सिंह - quick hanging of rapists
लखनऊ मंडल की स्नातक एमएलसी कांति सिंह क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लखीमपुर खीरी पहुंची. उन्होंने उन्नाव की घटना पर कहा कि तीन तलाक बिल की तरह ही दुष्कर्मियों के लिए फांसी के त्वरित प्रावधान कानून बनाए जाने की जरूरत है.
दुष्कर्मियों को तुरंत फांसी देने के लिए बनाया जाए कानून
लखनऊ मंडल की स्नातक एमएलसी कांति सिंह क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनपद में आई थीं. उन्होंने उन्नाव घटना पर कहा कि दुष्कर्मियों के खिलाफ कानून बहुत सख्त और त्वरित फैसला देने वाला बनना चाहिए. तीन तलाक बिल की तरह ही बिल पास कर दुष्कर्मियों के लिए फांसी के त्वरित प्रावधान कानून बनाए जाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने उन्नाव पीड़िता के लिए रखा मौन, पीड़ित परिवार को 1 लाख की आर्थिक सहायता