लखीमपुर खीरी:जिले के कोतवाली इलाके में मंगलवार को काम धंधा बन्द होने से अवसाद में चल रहे एक युवा ज्वेलर ने गोली मार खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नीमगांव एसओ देवेंद्र गंगवार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिप्रेशन ने ली जान: ज्वेलर ने गोली मार की खुदकुशी - लखीमपुर खीरी में ज्वेलर की मौत
10:22 July 12
लखीमपुर खीरी में युवा ज्वेलर ने खुद को मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, उमरपुर गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय का छोटा बेटा ऋषिकांत कस्ता में लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा का काम करता था. ऋषि शादीशुदा था और एक बच्चे का बाप भी. बताया जा रहा है कि ऋषिकांत गिरवी गांठ और ब्याज पर रुपये देने का काम भी करता था. पिछले कुछ समय से उसका काम बंद हो गया था. ब्याज पर दिया पैसा लोग वापस नहीं दे रहे थे. वहीं, ऋषिकांत पर लोगों की उधारी बढ़ती चली जा रही थी. धीरे-धीरे ऋषि अवसाद में आ गया. घरवाले लखीमपुर से उसका इलाज भी करा रहे थे. इन सबसे परेशान होकर मंगलवार सुबह ऋषिकांत ने खुद को तमंचे से गोली मारकर खुदखुशी कर ली.
घटना की खबर मृतक के पिता अशोक कुमार पांडेय ने पुलिस को दी और एक लिखित सूचना भी दी. इसमें अवसाद और बेटे के इलाज की बात लिखी है. वहीं, पुलिस ने कमरे से तमंचा भी बरामद किया है. प्रशिक्षु सीओ मितौली, आदित्यकुमार एसओ, नीमगांव देवेंद्र गंगवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप