लखीमपुर खीरी: विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. विधायक अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा भी तैयार कर रहे हैं. जनता के सामने अपने कामों को बेहतर तरीके से रखने और छूटे हुए कामों को जल्द पूरा कराने की जद्दोजहद भी हो रही है. इन सबके बीच ईटीवी भारत खुद विधायकों के पास पहुंचकर उनसे उनके काम का हिसाब किताब ले रहा है. आज हम आपको 'नेता जी के बोल वचन' कार्यक्रम में बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा से रुबरु कराने जा रहे हैं.
विधायक जी ने अपने काम का दिया हिसाब
बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जाति-मजहब देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया. उन्होंने हर उस गरीब को आवास दिया गया, जिसे उसकी जरूरत थी. हर उस महिला को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया जिसकी आंखें धुएं से खराब होती थीं. सरकार ने सबका साथ दिया है, सबका विकास किया है. विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा में नकहा ब्लॉक को शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड युक्त करने का अभियान चलाया है. श्रम विभाग से चल रही योजना में गोपालापुर गांव को मॉडल गांव के तौर पर चुना गया है, जिसमें गांव के 421 लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं. विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि उनकी विधानसभा में उज्ज्वला गैस योजना में 1.13 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए. प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास में भी सदर विधानसभा में सबसे ज्यादा 27 हजार आवास बनवाए गए हैं.
विकास कार्यों पर लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा के विधायक से बातचीत. 2024 तक बन जाएगा मेडिकल कालेज
बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि 2024 तक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हमारी कोशिश होगी कि 2024 तक जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाए. हॉस्टल का काम शुरू हो गया है. जिला अस्पताल की बदहाली के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से जिला अस्पताल में नया काम नहीं हो पा रहा है, जल्दी यहां भी व्यवस्था ठीक होनी शुरू होंगी. विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि साढ़े चार साल में डॉक्टर पैदा नहीं हो सकते. हमारी सरकार तेजी से मेडिकल कॉलेज बना रही है, 20-22 बनाने हैं, 7 बनकर तैयार हो गए हैं. मेडिकल कालेज में डॉक्टर एडमिशन ले रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर पढ़कर निकलेंगे, आगे व्यवस्थाएं ठीक होंगी.
बाढ़ कटान पर किया नियंत्रण
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने बाढ़ और कटान रोकने के लिए बड़ा काम किया है. हमारे मंत्री और विधायक ऑफिसरों को लेकर उन गांव में पहुंचे हैं, जहां कभी ऑफिसर तो क्या विधायक और मंत्री तक नहीं जाते थे. नौवापुर, रेहरिया हर जगह हमारे मंत्री बाढ़ के पानी में घुसकर पहुंचे, जनता का दर्द जाना और मदद की. रेहरिया में 17 करोड़ की लागत से बांध बना, जिससे कटान रुका. नौवापुर में 13 लाख की योजना से गांव बच सका, बेल्हौरा में भी योजना पास हो गई है. जल्द ही हमारा इलाका कटान मुक्त हो जाएगा. इसके अलावा हमने हर गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया. हमारे रहते 26 पुल से लेकर जमकोहना तक रोड बनी. पिछली सरकारों की तुलना में हमारी सरकार में बनी सड़कों की क्वालिटी भी बेहतर हैं.
बीजेपी ने देश से लालटेन युग को खत्म किया
योगेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ जनता के बीच आई थी और सरकार ने साढ़े चार सालों में हर गरीब के सपनों को साकार किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी और देश से लालटेन युग को खत्म किया है, लोग मिट्टी के तेल को भूल गए हैं, अब हर घर में उजियारा है और हर व्यक्ति के सिर पर छत है. टिकट मिलने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट मिले या न मिले, वो बीजेपी में हैं और हमेशा बीजेपी में ही रहेंगे.