उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में आरपीएफ दारोगा की दबंगई, रेल देखने आए स्टूडेंट को जड़ा थप्पड़ - लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे के लाइन विस्तारीकरण की खुशी चारों तरफ दिख रही है. स्टेशन पर एक स्टूडेंट को आरपीएफ के दबंग दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया, स्टूडेंट का कसूर महज इतना था कि वह रेल देखने के लिये आया था.

आरपीएफ के दारोगा ने छात्र को जड़ा थप्पड़

By

Published : Aug 28, 2019, 1:48 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में तीन साल बाद चल रही रेल को देखने की हर व्यक्ति में उत्सुकता है. रेल देखने आए एक स्टूडेंट को आरपीएफ के एक दबंग दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा का थप्पड़ मारने का ये वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.

आरपीएफ के दारोगा ने छात्र को जड़ा थप्पड़.

इसे भी पढ़े- कानपुर: ट्रेन डिरेल होने से रेल यातायात ठप, मरम्मत कार्य जारी

क्या है पूरा मामला-

  • लखीमपुर खीरी और लखनऊ के बीच बुधवार को ब्रॉडगेज का उद्घाटन है.
  • रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
  • जीआईसी का एक स्टूडेंट भी रेल देखने के लिए आया था, जिसे रेलवे के दबंग दारोगा ने उसको पकड़ लिया.
  • स्टूडेंट को पकड़कर पहले दरोगा उसको रेलवे के एक कक्ष में ले गया और उसके ऊपर थप्पड़ों की बौछार कर दी.
  • दारोगा का थप्पड़ मारते हुए वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.
  • थप्पड़ मारने के बाद जब दारोगा से पूछा गया तो दरोगा दबंगई पर उतर आया.
  • उसने कहा ये लड़का बिना टिकट के बार-बार स्टेशन पर आ रहा था, इसलिये मैने ऐसा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details