उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में बयान दर्ज कराने लड़की को लेकर जा रहे दारोगा की कार दुर्घटनाग्रस्त - लखीमपुर सड़क दुर्घटना

लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटना में एक दारोगा घायल हो गया. दुर्घटना में घायल दारोगा एक लड़की के बयान दर्ज कराने के लिए उसे लखीमपुर कोर्ट लेकर जा रहा था.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 2, 2022, 5:17 PM IST

लखीमपुर खीरी :फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दारोगा परितोष पाण्डेय घायल हो गए. दारोगा परितोष पाण्डेय एक लड़की के बयान दर्ज कराने के लिए उसे लखीमपुर कोर्ट लेकर जा रहे थे. रास्ते में लखीमपुर-भीरा रोड पर फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में सुंदरवन के पास दारोगा की कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकरा गई.

हादसे में दरोगा परितोष पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर दारोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरोगा के साथ कोर्ट जा रही लड़की और उसके परिजनों को भी चोटें आईं हैं. दुर्घटना में घायल दारोगा परितोष पाण्डेय भीरा थाना में तैनात हैं. बुधवार को वह निजी कार से एक लड़की और उसके परिजनों को लखीमपुर कोर्ट लेकर जा रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया. फिलहाल घायल दारोगा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे पढ़ें- जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग : कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details