उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा मामला: खीरी पहुंची नई जांच टीम, घटनास्थल का करेगी मुआयना - lakhimpur violence case

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा गठित की गई जांच टीम लखीमपुर खीरी पहुंच गई है. इसके बाद वह मुख्य घटनास्थल तिकुनिया के लिए रवाना हो गई है.

लखीमपुर हिंसा मामले में खीरी पहुंची नई जांच टीम
लखीमपुर हिंसा मामले में खीरी पहुंची नई जांच टीम

By

Published : Nov 25, 2021, 2:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर हिंसा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई एसआईटी की टीम आज खीरी पहुंची. एसआईटी की टीम में आईपीएस प्रतिन्दर सिंह, आईपीएस शिरोडकर, आईपीएस पदमजा सहित रिटायर्ड जज राकेश जैन शामिल है. लखीमपुर खीरी मुख्यालय पहुंचने के बाद टीम घटनास्थल की तरफ रवाना हुई. जहां वो पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर जांच को आगे बढ़ाएंगे.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन अक्टूबर को हिंसा हुई थी. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें चार किसान और दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक पत्रकार और एक ड्राइवर था. जिसके बाद इस मामले ने सियासी रंग ले लिया था और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर राज्य सरकार ने जांच कराने को कहा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी की जांच से खुश नहीं था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नयायिक आयोग का गठन किया है.

लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए गठित की न्यायिक आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाल लिया है और वह बुधवार को तिकुनिया के उस स्थल पर पहुंचे, जहां तीन अक्टूबर को हिंसा हुई थी. उन्होंने हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा मामला: आशीष के तीन साथियों की जमानत पर सुनवाई अब 30 नवंबर को

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच की निगरानी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज राकेश कुमार जैन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एसआईटी जांच की निगरानी के लिए पूर्व जज जैन को नियुक्त किया था. इसमें तीन अन्य आईपीएस अफसरों को सदस्य बनाया गया है. खास बात ये है कि तीनों अफसर यूपी के मूल निवासी नहीं है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details