लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी कस्बे में शुक्रवार को अचानक हिंदूवादी संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया. रामलीला चौराहे को जामकर जमकर हंगामा होने लगा. किसी खुराफाती तत्व ने एक फर्जी फेसबुक आईडी से जाती और धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इन टिप्पणियों को देखकर स्थानीय युवाओं में गुस्सा फैल गया.
लखीमपुर खीरी: सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ पोस्ट, हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध
लखीमपुर खीरी में फेक अकाउंट से फेसबुक पर धर्म और जाति विशेष पर टिप्पणी करने पर मोहम्मदी में हंगामा हो गया. हिंदू संगठनों ने चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करे हुए जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए युवा फेक आईडी की पहचान करने और टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर की मांग कर रहे थे. मोहम्मदी में नए आए सीओ और एसडीएम स्वाति शुक्ला ने नजारा देखा तो विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह से मदद मांगी. विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी का आश्वासन लिया. विधायक लोकेंद्र प्रताप ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
पखवाड़े भर में शांतिप्रिय मोहम्मदी कस्बे में फिजां बिगाड़ने की ये तीसरी घटना है. इसके पहले भी एक युवा ने धर्म विशेष पर टिप्पणी कर दी थी, जिसपर काफी बवाल हुआ और अंत में पुलिस ने आरोपी पर मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी की. अब पुलिस उस आरोपी पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है. एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि कार्यवाई कराई जा रही. मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.