लखीमपुर खीरीः इंडो नेपाल बॉर्डर 18 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 24 घंटे के लिए बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी इधर से उधर नहीं जा सकेगा. पंचायत चुनाव के तहत नेपाल और भारत के अधिकारियों ने मीटिंग कर यह फैसला किया है. इस बीच एसएसबी और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. ये बैठक कजरिया चौकी पर एसएसबी की 39वीं वाहिनी के अधिकारियों और नेपाल के कैलाली और कंचनपुर जिले के अफसरों के साथ हुई.
बैठक में शामिल दोनों देशों के अधिकारी. कामर्शियल और इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी
एसएसबी की कजरिया चौकी में हुई indo-nepal की बैठक में यह तय किया गया कि 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरा दिन पब्लिक का मूवमेंट दोनों देशों की तरफ से बंद रहेगा. कमर्शियल और इमरजेंसी वाहनों को आने जाने की छूट रहेगी. दोनों देशों के अफसरों ने बेहतर तालमेल कर अपनी-अपनी तरफ की सीमाओं पर पुलिस और पैरा मिलिट्री की फौज पेट्रोलिंग की व्यवस्था का भी आश्वासन दिया है.
नेपाल के सीडीओ ने दिया आश्वासन
नेपाल के कंचनपुर अंचल के सीडीओ राम प्रसाद महतो ने कहा कि भारत के साथ नेपाल के अटूट संबंध हैं. अपराध और तस्करी समेत तमाम समस्याओं पर दोनों देशों के अधिकारी बराबर मिलकर सहयोग करते हैं. पंचायत चुनाव के लिए भी नेपाल की तरफ से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मदद की जाएगी. बॉर्डर पर पेट्रोलिंग भी होगी और दोनों देशों के पैरा मिलिट्री फोर्सेज और पुलिस समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बायोमेट्रिक मशीनों ने लगाया गेहूं खरीद पर ब्रेक
नेपाल के कैलाली जिले के सीडीओ खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने कहा की यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर नेपाल के अफसरों की भी पूरी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव शांतिपूर्ण हो. लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सभी लोग चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराना चाहते हैं. नेपाल की तरफ से भारत को आश्वस्त किया जाता है कि हम पूरा सहयोग करेंगे. इस पर खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने में नेपाल के अफसर हमेशा की तरह सहयोग करेंगे. हम दोनों देशों के अफसर कोविड से लेकर और भी समस्याओं पर वर्चुअल बैठकें कर सकते हैं. जिससे दोनों देशों के अफसरों में बेहतर तालमेल हो. एसपी विजय ढुल ने कहा कि अपराध नियंत्रण, मानव तस्करी, ड्रग्स की तस्करी में नेपाल के अफसर इनपुट दें. जिससे दोनों देशों के अफसर मिलकर निपट सकें.
बैठक में एसएसबी 39वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह, दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर, एसएसबी 49वीं बटालियन के कमांडेंट जीएस भंडारी, थर्ड बटालियन एसएसबी डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार, एसडीएम पलिया एसके अमरेश भी शामिल हुए.