लखीमपुर खीरी:इंडो नेपाल बार्डर (Indo Nepal Border) पर एसएसबी में तैनात एक जवान का लहूलुहान शव बाथरूम में मिला है. आशंका है कि जवान ने खुद ही चाकू से अपना गला रेत लिया. जवान को अस्पताल पहुंचाया गया पर डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया है. मामला सम्पूर्णानगर थाना इलाके के मिर्चिया बीओपी का है.
सीओ पलिया संजय नाथ तिवारी ने बताया कि जवान राजस्थान का रहने वाला है. वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. अभी जांच चल रही है. इधर खबर मिलते ही एसएसबी के डीआईजी अजय कुमार पीलीभीत से घटनास्थल पर मुआयने को पहुंचे.
यह भी पढ़ें- ओवैसी ने असीम वकार का काटा टिकट, जताया इस महिला पर भरोसा
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के जयपुर जिले के थाना रेनवाल के गांव बैथल निवासी (34) सुरेंद्र कुमार यादव एसएसबी की 39वीं वाहिनी गदनिया में तैनात था. सुरेंद्र की ड्यूटी इन दिनों मेस में चल रही थी. गुरुवार रात सुरेंद्र सब जवानों को खाना खिलाकर बाथरूम में चला गया. कुछ देर बाद साथी जवानों को एक चीख सुनाई दी.
चीख सुनकर सब लोग बाथरूम की तरफ भागे तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. जवानों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो सुरेंद्र का गला चाकू से रेता हुआ था. जवानों ने आनन-फानन में सुरेंद्र को उठाकर पलिया सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पलिया सर्किल के सीओ संजन नाथ तिवारी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जवानों के मुताबिक सुरेंद्र के पास से एक चाकू मिला. पूछताछ में पता चला कि जवान ने खुद गला रेता है. अभी पड़ताल की जा रही. जवान की मौत पर अभी कई सवाल अनसुलझे हैं. जवान ने खुदकुशी क्यों की? क्या जवान अवसाद में था या कोई और परेशानी थी. कहीं कोई अफसर तो जवान को परेशान नहीं कर रहा था? या जवान कोई व्यक्तिगत घरेलू परेशानी से परेशान था. जवान ने खुद गला रेता तो क्यों इन सबके सवाल अभी आने बाकी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप