उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: कोविड काल में इंडियन बैंक लायी किसानों के लिए नयी स्कीम - लखीमपुर खीरी खबर

यूपी के ​​​​​​लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना काल में इंडियन बैंक किसानों के लिए ओटीएस स्कीम लाई है. जिसमें किसान अपने खातों को फिर से शुरू करा सकते हैं. साथ ही पुराना कर्ज जमाकर नया कर्ज भी ले सकते हैं. इसके अलावा अपने केसीसी की लिमिट भी बढ़वा सकते हैं.

इंडियन बैंक लायी किसानों के लिए नयी स्कीम.
इंडियन बैंक लायी किसानों के लिए नयी स्कीम.

By

Published : Aug 13, 2020, 8:18 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में कोरोना काल में इंडियन बैंक किसानों के लिए ओटीएस स्कीम लाई है. जिसमें किसान अपने खातों को फिर से शुरू करा सकते हैं. साथ ही पुराना कर्ज जमाकर नया कर्ज भी ले सकते हैं. इसके अलावा अपने केसीसी की लिमिट भी बढ़वा सकते हैं. यह स्कीम केसीसी धारक किसानों के लिए है. जो कई सालों से कर्ज लेने के बाद पैसा नहीं जमाकर पा रहे हैं और उनके खाते एनपीए हो गए हैं. इंडियन बैंक ऐसे पुराने एनपीए खातों पर ब्याज में 10 से 30 फीसदी की भारी छूट दे रही. साथ ही किसानों को नए खाते शुरू करने की सुविधा भी.

दरअसल, खीरी जिले में इलाहाबाद बैंक जो अब इंडियन बैंक हो गई. यहां के कुल लोन में एग्रीकल्चर लोन की हिस्सेदारी 90 फीसदी है. पिछले कुछ सालों से किसान बैंक से कर्ज लेकर उसे चुकता नहीं कर रहे हैं. नतीजन खाते एनपीए हो रहे. इंडियन बैंक के खीरी जिले में करीब 60 हजार छोटे, मझोले और बड़े किसान केसीसी होल्डर हैं. इन 60 हजार किसानों में 18452 किसानों के खाते एनपीए में जा चुके हैं. मतलब 18 हजार से ज्यादा किसान बैंक से पैसा लेकर वापस करना भूल गए. ऐसे किसानों पर ब्याज बढ़ता जा रहा है. किसान कर्ज के बोझ में दबते चले जा रहे हैं.

इंडियन बैंक ने ऐसे ही कर्जदार किसानों के लिए ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू की है. जिसमें किसान एक बार कर्ज के पैसे का जुगाड़कर जमा करता है तो उसे ब्याज में रियायत के साथ फिर से बैंक कर्ज देने को तैयार है. वह टाइम सेटलमेंट योजना में किसानों को बड़ा फायदा बैंक दे रही है. जिसमें उनका ब्याज और मूल पर ब्याज में बड़ी राहत किसान को दी जा रही. इंडियन बैंक के एजीएम मनोज कुमार शर्मा कहते हैं कि हम किसान को फिर से मूल धारा में लाने का प्रयास कर रहे. कर्ज की रिलेंडिंग कर किसान को ब्याज से मुक्त और फिर से पैसा देने की व्यवस्था कर रहे हैं. जिससे किसान मूल धारा में आ सकें.

आप को बता दें कि खीरी जिले में इंडियन बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लिए एक लाख रुपये तक लिए करीब 11147 किसानों पर 43 करोड़ रुपये बकाया है. वहीं एक लाख से तीन लाख तक की लिमिट के किसान कर्जदारों की तादात 6033 है, जिन पर 89 करोड़ रुपया बकाया है. बैंक के तीन से पांच लाख की लिमिट के 2149 किसानों पर 66 करोड़ रुपया बकया है. वहीं पांच से 10 लाख लिमिट के 1416 किसानों के खातों पर 71 करोड़ की देनदारी पेंडिंग है.

बैंक के एजीएम मनोज कुमार शर्मा कहते हैं कि कोविड काल में किसान और आदमी की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए ओटीएस स्कीम लाई गई है. ये योजना सिर्फ सितम्बर तक है.

रेहड़ी-पटरी योजना में भी बैंक दे रही लोन

इंडियन बैंक के एजीएम मनोज कुमार शर्मा ने बताया की कोरोना कॉल में उद्योग धंधों को खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई रेहड़ी-पटरी दुकानदारों की मदद को इंडियन बैंक भी हाथ बढ़ा रही है. अब तक करीब 154 रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को 10-10 हजार की लोनिंग की जा चुकी है. कोई भी रेहड़ी-पटरी दुकानदार अपने टाउन एरिया में रजिस्ट्रेशन कराकर पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन देकर लोन का आवेदन कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details