लखीमपुर खीरी :लखीमपुर (Lakhimpur violence case) के तिकुनिया हिंसा मामले में तीन आरोपियों की जमानत पर सुनवाई अब 30 नवंबर को होगी. जिला जज की अदालत में गुरुवार को तिकुनिया कांड में आरोपी धर्मेंद्र बंजारा,रिंकू राना और मोहित त्रिवेदी की जमानत पर सुनवाई होनी थी. पर एफएसएल (FSL) रिपोर्ट न आने से अब जमानत पर सुनवाई की अगली तारीख अदालत ने 30 नवंबर निर्धारित कर दी है.
डीजीसी अरविंद त्रिपाठी ने बताता कि अब 30 नवंबर को सुनवाई होगी. बता दें कि तीन अक्टूबर को तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान थार गाड़ी चढ़ने से चार किसानों व एक पत्रकार की मौत हो गई थी. आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू पर है.
यह भी पढ़ें:एमपी एमएलए कोर्ट में आज पेश होंगे जितिन प्रसाद, सड़क जाम मामले के फैसले पर होगी सुनवाई
इसके बाद भड़की हिंसा में गृहराज्य मंत्री के ड्राइवर समेत दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर किसानों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है.
एसआईटी ने अब तक दर्ज एफआईआर में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है. यह सभी आरोपी अभी जेल में है. इनमें से तीन आरोपियों धर्मेंद्र बंजारा, रिंकू राणा और मोहित त्रिवेदी की जमानत पर जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी थी. पर विवेचक ने अदालत से आग्रह किया कि अभी स्पेशल रिपोर्ट नहीं आ पाई है. इसकी वजह से थोड़ा वक्त दिया जाए. अदालत ने अब अगली सुनवाई की तारीख 30 अक्टूबर तय की है.