उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : एसआईटी ने मंत्री के बेटे को लिया पुलिस रिमांड पर, एक और आरोपी गिरफ्तार - केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र आरोपी

तिकोनिया में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कार चलाने के मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र आरोपी हैं. इस आरोप में उन्हें जेल भेज दिया गया था. आज सीआईडी की टीम ने आरोपी आशीष मिश्र को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. क्राइम ब्रांच के ऑफिस में उनसे गहन पूछताछ चल रही है.

लखीमपुर खीरी में एसआईटी ने मंत्री के बेटे को लिया पुलिस रिमांड पर, एक और आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में एसआईटी ने मंत्री के बेटे को लिया पुलिस रिमांड पर, एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:22 PM IST

लखीमपुर खीरी :पिछले दिनों जनपद में हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने मंगलवार को मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया. क्राइम ब्रांच और एसआईटी आरोपी आशीष मिश्र से पूछताछ कर रही है. इधर, तिकोनियां में थार और फार्च्यूनर से किसानों को रौंदने के दो और आरोपियों अंकित दास का काम देखने वाले एक साथी शेखर भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेखर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि अभियोजन कल पुलिस रिमांड एप्लिकेशन डालेगा. इधर, लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी के दोस्त आशीष के साथी अंकित दास और एक अन्य आरोपी लतीफ ने कोर्ट में सरेंडर एप्लिकेशन डाली है. इस पर एसपीओ ने तिकोनियां थाने से रिपोर्ट मंगाई है.

यह भी पढ़ें :प्रियंका ने जो लखीमपुर खीरी में जो सियासी पिच सजाई, उस पर बैंटिग कर रहे हैं अखिलेश ?

तिकोनिया में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कार चलाने के मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र आरोपी हैं. इस आरोप में उन्हें जेल भेज दिया गया था. आज सीआईडी की टीम ने आरोपी आशीष मिश्र को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. क्राइम ब्रांच के ऑफिस में उनसे गहन पूछताछ चल रही है. पुलिस और एसआईटी की टीम डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में एक-एक पहलू को टटोल रही है. एक-एक सबूत जुटा रही है. अभी तक आरोपी आशीष मिश्र के वकील अवधेश सिंह बराबर अपने मुवक्किल को निर्दोष बता रहे हैं.

पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और तमाम वीडियो उस दिन के इकट्ठे किए हैं ताकि पुलिस इस केस के सवालों को सुलझाने की जद्दोजहद में लगी है. अभी तक पुलिस मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के खिलाफ तीन अक्टूबर को 2.45 से 3.45 के बीच आशीष कहां थे. ये सवाल सुलझा रही है.

उधर, एसआईटी के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल लाव लश्कर के साथ तिकोनियां घटनास्थल पर मुआयने के लिए रवाना हो गए हैं. एसआईटी की टीम बराबर केस के सबूतों को खोज रही है. शेखर भारती के रूप में पुलिस ने अब तक चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details