उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजे की मांग

बीएसपी की फिरोजाबाद इकाई ने जिला मुख्यालय में ज्ञापन देते हुए मांग की है कि खीरी में रेप के बाद जिन दो युवतियों की हत्या की गई उनका केस फास्टट्रैक कोर्ट में चले.साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए.

etv bharat
बीएसपी फिरोजाबाद ईकाई

By

Published : Sep 16, 2022, 6:38 PM IST

लखीमपुर खीरी: जनपद में दो दलित युवतियों की रेप के बाद हत्या से सूबे की राजनीति का तापमान गर्म हो गया है. बसपा ने दलित बेटियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के केस की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाकर उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.

जनपद में दो दलित युवतियों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. इस मामले में पहले तो यही आशंका जताई गई की उन्होंने खुदकुशी की है लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले में समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना के आरोप में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) पहले ही इस मामले में ऐलान कर चुके है कि मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी और पीड़ित परिवार को 25-25 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढे़ं:लखीमपुर मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, पेड़ से लटकी मिली थी 2 दलित बहनों की लाश

सीएम की इस घोषणा के बाद इस मुद्दे को राजनीतिक दल तूल देने में लगे हैं. बहुजन समाज पार्टी की फिरोजाबाद इकाई ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए और दोनों युवतियों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा मिले. एक मृतक के परिवार में दो लोगों को सरकारी नौकरी मिले. साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए पक्के मकान की व्यवस्था और परिजनों को सुरक्षा दी जाए.

यह भी पढे़ं:लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details