लखीमपुर खीरी: जनपद में दो दलित युवतियों की रेप के बाद हत्या से सूबे की राजनीति का तापमान गर्म हो गया है. बसपा ने दलित बेटियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के केस की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाकर उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
जनपद में दो दलित युवतियों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. इस मामले में पहले तो यही आशंका जताई गई की उन्होंने खुदकुशी की है लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले में समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना के आरोप में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) पहले ही इस मामले में ऐलान कर चुके है कि मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी और पीड़ित परिवार को 25-25 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.