लखीमपुर खीरी: जिले में अवैध शस्त्र बनाने और उनकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत निघासन पुलिस को सूचना मिली कि दीनपुरवा गांव के पास एक शस्त्र फैक्ट्री चल रही है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की.
लखीमपुर खीरी: अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - लखीमपुर खीरी समाचार
लखीमपुर खीरी जिले में निघासन पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल दीनपुरवा गांव के पास एक गन्ने के खेत में शस्त्र फैक्ट्री चलती हुई मिली, जहां से पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान मोती और हरनाम निवासी टॉपर पुरवा थाना ईसानगर के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से पांच तमंचे 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर, दो बंदूक 12 बोर कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले काफी समय से यह कारोबार कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अपराधी इससे पहले भी शस्त्र बनाने और बेचने के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं. एसपी विजय ढुल ने बताया कि शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा.