उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला लखीमपुर खीरी, खेत में पड़ा मिला पति-पत्नी का शव - etv bharat up news

भीरा थाना इलाके के लखीमपुर भीरा हाईवे में पति-पत्नी का शव पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
डबल मर्डर

By

Published : Mar 17, 2022, 10:46 PM IST

लखीमपुर खीरी : जनपद के भीरा थाना क्षेत्र से डबल मर्डर की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि यहां खेत में दो शव पड़े मिले. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शवों की शिनाख्त पति-पत्नी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक भीरा थाना इलाके के महेशा पुर पड़रिया गांव के रहने वाले गौरव पटवा अपनी पत्नी आरती पटवा को लेकर बुधवार को लखीमपुर जिला मुख्यालय दवा लेने गए थे. लेकिन गुरुवार की सुबह दोनों के शव हाईवे के पास लालू टांडा गांव के किनारे गन्ने के खेत में पड़े मले. आसपास के किसान जब खेतों में पहुंचे तो उन्होंने दो शव पड़े देखे तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इस दौरान मृतकों के परिजनों का कहना है कि रात में गौरव का फोन भी आया था. कह रहा था कि वह वापस आ रहा है. पर वह यहां कैसे पहुंच गया, कुछ समझ नहीं आ रहा है. हालांंकि उनके कुछ रिश्तेदार इसी गांव में रहते है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उन दोनों को बुधवार बरमबाबा के पास भी देखा गया था. इतना ही नहीं मृतक महिला गर्भवती भी थी.

यह भी पढ़ें- होली से पहले कोरोना की पाबंदियों में ढील, दोबारा खुल सकेंगे वाटरपार्क-स्वीमिंग पूल

वहीं, परिजनों ने दोनों के शवों को देखकर हत्या की आशंका जताई है. हालांकि सीओ गोला राजेश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकाला जा सकता है. जांच चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details