लखीमपुर खीरी: जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में बुधवार को घरेलू कलह के कारण पति ने पत्नी की बांके से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर पति मौके से भाग रहा था. तभी उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पसगवां कोतवाली के गांव उचौलिया निवासी मुन्ना का पिछले कुछ दिनों से पत्नी शाहजहां (42) से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि मुन्ना पिछले दो-तीन दिनों से खाना भी नहीं खा रहा था. वह मानसिक रूप से बीमार भी है. उसका इलाज भी चलता है. बुधवार की सुबह मुन्ना का बेटा इमरान अपने किसी काम से घर से बाहर चला गया. घर में मुन्ना और उसकी पत्नी अकेली थी.
इसे भी पढ़ेंःतीन वर्षीय बच्ची से दुराचार के दोषी को आजीवन कारावास, बच्ची ने की थी अदालत में अभियुक्त की पहचान
किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो उसने बांके से पत्नी पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर वह मौके से भाग रहा था. उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था, तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. घर आकर देखा तो पत्नी का शव खून से लथपथ घर के एक कमरे में पड़ा हुआ था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के भाई रफी अहमद ने पुलिस को मुन्ना के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि मुन्ना मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के थाना रौजा इलाके के गांव सरसवा का निवासी है. उसने करीब 10 साल पहले अपने गांव के दो लोगों को तीर से मार दिया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी. इस मामले में वह जेल गया था. जेल से छूटने के बाद वह अपने परिवार को लेकर उचौलिया चलाया आया और यही ससुराल में घर बना कर रहता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप