लखीमपुर खीरीः मोहम्मदी में बुधवार की रात घर में घुसकर एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने एक गोली पति और एक गोली उसकी पत्नी को मारी. इससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. देर रात हुई इस वारदात से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर सीओ मोहम्मदी फोर्स के साथ मौके पहुंचे और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रामकृष्ण (45) की पत्नी गुड्डी देवी (35) का पास के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर आरोपी से रामकृष्ण का विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद में आरोपी तमंचा लेकर रामकृष्ण के घर घुस गया. आरोपी ने पहले एक गोली हवा में चलाई फिर दूसरी गोली रामकृष्ण को मार दी. इसके बाद तीसरी गोली उसने रामकृष्ण की पत्नी गुड्डी देवी को मार दी. गोली लगने से दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया. कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई. देर रात हुई इस घटना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।