उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देर रात घर में घुसकर पति और पत्नी को गोली मारी, मौत - लखीमपुर खीरी में दंपति की हत्या

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में बुधवार की रात घर में घुसकर एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने एक गोली पति और एक गोली उसकी पत्नी को मारी. इससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. देर रात हुई इस वारदात से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया.

घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी.
घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी.

By

Published : Apr 1, 2021, 2:10 AM IST

लखीमपुर खीरीः मोहम्मदी में बुधवार की रात घर में घुसकर एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने एक गोली पति और एक गोली उसकी पत्नी को मारी. इससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. देर रात हुई इस वारदात से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर सीओ मोहम्मदी फोर्स के साथ मौके पहुंचे और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देर रात घर में घुसकर पति और पत्नी को गोली मारी.

ये है पूरा मामला
मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रामकृष्ण (45) की पत्नी गुड्डी देवी (35) का पास के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर आरोपी से रामकृष्ण का विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद में आरोपी तमंचा लेकर रामकृष्ण के घर घुस गया. आरोपी ने पहले एक गोली हवा में चलाई फिर दूसरी गोली रामकृष्ण को मार दी. इसके बाद तीसरी गोली उसने रामकृष्ण की पत्नी गुड्डी देवी को मार दी. गोली लगने से दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया. कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई. देर रात हुई इस घटना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।

वारदात के बाद विलाप करते मृतकों के परिजन.

यह भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी: डीएम बंगले के पास सड़क हादसा, किशोर की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.

परिजनों ने की नामजद शिकायत
एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया की रामकृष्ण कुशवाहा और उनकी पत्नी गुड्डी देवी कुशवाहा की उन्ही के पड़ोस में रहने वाले इंद्रपाल कुशवाहा ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अब तक की गई जांच से प्रकाश में आया है कि इंद्रपाल कुशवाहा और गुड्डी कुशवाह के बीच घनिष्ठ सम्बंध थे. मृतक के परिजनों द्वारा नामप्रद सूचनाएं हमे दी हैं, जिसके आधार पर आरोपी इंद्रपाल की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details