लखीमपुर खीरी:जिले में एक युवक ने घर पर मास्क बनाने की तकनीक खोज निकाली है. यह मास्क आपको कोरोना वायरस से दूर भी रखेगा और संक्रमण से बचाव भी करेगा. युवक ने घर पर ही हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका बताया है. युवक का दावा है कि ये सैनेटाइजर बाजार में मिलने वाले किसी सेनेटाइजर से कम नहीं होगा. यवुक का नाम अमित पाण्डेय है.
अमित ने घर पर ही मास्क बनाने का तरीका खोज निकाला है. अमित लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों को अपने रूमाल से ही मास्क बनाना बता रहे हैं. मास्क बनाने के लिए एक रूमाल और दो रबर बैंड की जरूरत है. अमित वीडियो बनाकर लोगों से कोरोना वायरस से अलर्ट रहने और बचने के तरीके भी बता रहे हैं.