लखीमपुर खीरी: शहर से सटे राजापुर ग्राम सभा मे आवास विकास परिषद के जमीन अधिग्रहण का मामला एक बार फिर गरमा गया है. किसानों ने लोकतांत्रिक किसान यूनियन के नेताओं के साथ डीएम से मिल जमीन का अधिग्रहण रुकवाने की मांग की है. डीएम ने किसानों और नेताओं को बताया कि ये मामला उनके स्तर का नहीं है. आवास विकास परिषद इस मामले को देख रही है.
राजापुर और पिपरिया ग्राम सभा की नेशनल हाईवे 730 और सीतापुर रोड से सटी 317 एकड़ जमीन को आवास विकास परिषद ने अधिग्रण करने की कार्यवाई शुरू कर दी. करीब 10 साल पहले शुरू हुई कार्रवाई आज तक चल रही है. राजापुर ग्राम सभा के किसान जमीन देने को तैयार नहीं है. पुराने रेट पर किसान किसी कीमत पर जमीन देने को राजी नहीं हैं. किसान लगातार जमीन अधिग्रहण रद्द करने की मांग कर रहे है. इस मामले को लेकर लोकतांत्रिक किसान यूनियन के नेता किसानों के साथ मिले और अधिग्रहण रद्द करने की मांग की.