लखीमपुरखीरी: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे हिंदू संगठनों में उबाल है. शुक्रवार की शाम हिंदू संगठनों ने एक साथ मिलकर शहर के नौरंगाबाद चौराहे को जाम कर दिया. इसके बाद आतंकवाद का पुतला फूंककर एक श्रद्धांजलि सभा की.
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू समाज पार्टी ने फूंका आतंकवाद का पुतला - hindu samaj party burnt effigy of terrorism
यूपी के लखीमपुर खीरी में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में उबाल है. विश्व हिंदू परिषद के सभी हिदू संगठन की सरकार से मांग हैं कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करके फांसी दी जाए. इसके साथ ही हत्यारों को पनाह देने वालों को मृत्युदंड दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर पहुंचा कमलेश तिवारी का शव, परिजनों ने की सीएम योगी को बुलाने की मांग
विश्व हिदू परिषद के प्रांतीय मीडिया टीम के प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या ने हिंदू समाज को चेतावनी दी है. जिस तरीके से कमलेश तिवारी की सरेआम दिन में हत्या की गई, इससे लगता है आईएसआई ने उत्तर प्रदेश में अपने पांव मजबूत कर लिए हैं.
विश्व हिदू परिषद लखीमपुर खीरी के सभी हिदू संगठन की सरकार से मांग हैं कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करके फांसी दी जाए. इसके साथ ही हत्यारों को पनाह देने वालों को मृत्युदंड दिया जाए. उनकी हत्या के बाद हिदू समाज में आक्रोश है. कमलेश तिवारी के परिवार को पांच करोड़ रुपये आर्थिक सहयोग और हिदू समाज के प्रमुख लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ हत्या में संलिप्त सभी लोगों को मृत्युदंड की मांग की है.