लखीमपुर खीरी:लॉकडाउन में प्रकृति अपने अनेक रंग दिखा रही है. इन दिनों खीरी जिले में हिमालय की ऊंची चोटियां ऐसी दिख रही हैं, जैसे कि यह हमारे करीब आ गई हों. कुदरत के इस यादगार नजारे के लोग गवाह बन रहे हैं और इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. मौसम साफ हो रहा है तो हिमालय की गगनभेदी चोटियां खीरी जिले से साफ दिखाई दे रही हैं.
लॉकडाउन में लखीमपुर खीरी से साफ दिख रहा हिमालय
पूरे देश में लॉकडाउन-3 जारी है. इस कारण इन दिनों पूरा पर्यावरण शुद्ध हो गया है. लखीमपुर खीरी की नेपाल सीमा पर एक अद्भुत नजारा देखने मिला, जहां हिमालय की चोटियां 250 किलोमीटर दूरी से साफ दिखाई दे रही हैं. इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
लखीमपुर खीरी में पहाड़ आए पास, लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में किया कैद
अधिवक्ता हरजीत सिंह कहते हैं कि पहाड़ों का यह नजारा देखते ही बन रहा है. ऐसा कभी नहीं हुआ जब हिमालय की यह चोटियां हमको ऐसे दिखीं हों. यह तो कुदरत का कमाल है. हम इनकी तस्वीरें ले रहे हैं. इसे लॉकडाउन की यादों के तौर पर संजो रहे है. बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह नजारा चौकाने वाला है. हम कुदरत के आगे नतमस्तक है. तराई के खीरी जिले से पहाड़ों का दिखना आश्चर्यजनक है.