उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लखीमपुर खीरी से साफ दिख रहा हिमालय

पूरे देश में लॉकडाउन-3 जारी है. इस कारण इन दिनों पूरा पर्यावरण शुद्ध हो गया है. लखीमपुर खीरी की नेपाल सीमा पर एक अद्भुत नजारा देखने मिला, जहां हिमालय की चोटियां 250 किलोमीटर दूरी से साफ दिखाई दे रही हैं. इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

etv bharat
लखीमपुर खीरी में पहाड़ आए पास, लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में किया कैद

By

Published : May 7, 2020, 8:50 PM IST

लखीमपुर खीरी:लॉकडाउन में प्रकृति अपने अनेक रंग दिखा रही है. इन दिनों खीरी जिले में हिमालय की ऊंची चोटियां ऐसी दिख रही हैं, जैसे कि यह हमारे करीब आ गई हों. कुदरत के इस यादगार नजारे के लोग गवाह बन रहे हैं और इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. मौसम साफ हो रहा है तो हिमालय की गगनभेदी चोटियां खीरी जिले से साफ दिखाई दे रही हैं.

लखीमपुर खीरी में पहाड़ आए पास, लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में किया कैद
दिख रहीं हिमालय की चोटियांइंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे खीरी जिले से नेपाल राष्ट्र की सीमा लगी हुई है. यूं तो जिला मुख्यालय से नेपाल के पहाड़ों की दूरी करीब ढाई सौ किलोमीटर है. पर इन दिनों हिमालय की गगनभेदी चोटियां ऐसी दिख रही हैं जैसे ये चोटियां काफी करीब आ गई हों.
लखीमपुर खीरी में दिखा हिमालय का अद्भूत नजारा

अधिवक्ता हरजीत सिंह कहते हैं कि पहाड़ों का यह नजारा देखते ही बन रहा है. ऐसा कभी नहीं हुआ जब हिमालय की यह चोटियां हमको ऐसे दिखीं हों. यह तो कुदरत का कमाल है. हम इनकी तस्वीरें ले रहे हैं. इसे लॉकडाउन की यादों के तौर पर संजो रहे है. बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह नजारा चौकाने वाला है. हम कुदरत के आगे नतमस्तक है. तराई के खीरी जिले से पहाड़ों का दिखना आश्चर्यजनक है.

लखीमपुर खीरी में दिखा हिमालय का अद्भूत नजारा
हर साल किया जाए इसी तरह लॉकडाउनतराई नेचर कंजर्वेशन सोसायटी के सचिव डॉक्टर वीपी सिंह का कहना है कि लॉकडाउन में फैक्ट्रियां, गाड़ियां, वाहन, कमर्शियल गतिविधियां बन्द होने से पर्यावरण को बहुत फायदा हुआ है. इसी का नतीजा है दिल्ली, मुम्बई में एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी सुधरा है. लोग खुल कर प्रकृति को फील कर पा रहे हैं. कुछ लोग तो पीएम मोदी से मांग कर रहे कि हर साल ऐसे ही कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details