उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच रोड पर गिरा हाईवोल्टेज तार, करेंट की चपेट में आकर लॉ स्टूडेंट की मौत - करेंट लगने से शिखर की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लखीमपुर में रविवार रात एक परिवार का चिराग बुझ गया. रोड पर गिरे बिजली के तार से करेंट लगने के कारण एक लॉ स्टूडेंट की मौत हो गई (law student died in Lakhimpur Kheri).

Etv Bharat
Etv Bharalaw student death due to electric current t

By

Published : Dec 5, 2022, 12:29 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सिविल लाइन्स मोहेल्ले रोड पर गिरे हाईवोल्टेज तार ने एक युवक की जान ले ली. युवक रविवार रात एक मरीज की मदद के लिए निकला था. रास्ते में वह रोड पर गिरे हाइवोल्टेज तार के करेंट की चपेट में आ गया (law student died in Lakhimpur Kheri). इस घटना में उसका भाई भी बुरी तरह झुलस गया. जवान बेटे को खोने के बाद परिवार का हाल बुरा है.

शहर के सिविल लाइन्स मोहल्ले के रहने वाला शिखर (23 साल) लॉ स्टूडेंट था. रविवार रात वह अपने भाई शिवम शुक्ला के साथ बाइक से एक परिचित की मदद करने अस्पताल जा रहा था. हमदर्द चौराहे के पास रास्ते में हमदर्द चौराहे के पास बिजली के तारों के जाल से टूटकर एक तार सड़क पर पड़ा था (High voltage wire fell on the road ). इससे अनजान शिवम और शिखर जब वहां पहुंचे तो बिजली के तार में उनकी मोटरसाइकिल फंस गई. शिखर और शिवम को तेज करेंट लगा और दोनों छटपटाने लगे. करेंट लगने से शिखर की मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि यह हादसा रात ढाई बजे हुआ. उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शिवम और शिखर के दादा स्व. हरि किशोर शुक्ल आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे थे. उनके परिचितों और परिजनों में भी बिजली विभाग के प्रति गुस्सा है. परिजनों ने बताया कि शिखर के बड़े भाई शिवम की आठ दिसंबर को शादी होनी है. अब इस बड़े हादसे ने परिवार में कोहराम मचा दिया है.

पढ़ें : नेपाली घुमंतू हाथियों को आखिर क्यों भाया लखीमपुर खीरी का जंगल, किस वजह से नहीं लौट रहे नेपाल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details