उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: आंधी तूफान के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान - तेज हवाओं के साथ लखीमपुर खीरी में बारिश

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक महीने में तीसरी बार ओले पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश जहां तापमान में कमी आई है, वहीं किसानों की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं.

heavy rain with winds hailstorms
फसलों को नुकसान

By

Published : May 6, 2020, 8:48 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में कई जगह ओले गिरने से बड़ी मात्रा में फसलों के बर्बाद हो गयी है. वहीं ओले गिरने से गेहूं और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

जानकारी देते संवाददाता.
जिले में पिछले एक महीने में तीसरी बार ओले गिरे हैं. लगातार एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सबसे ज्यादा नुकसान लखीमपुर और बेहजम ब्लॉक में हुआ. यहां लौकी, तोरई, करेला और कद्दू की फसलें पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर हैं.
फसलों को भारी नुकसान.
किसानों का कहना है कि आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल कटी पड़ी थी जिसे नहीं उठा पाए. कम से कम 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा, तब तक यह फसल सड़ जाएगी. वहीं नवीन गल्ला मंडी में बारिश के कारण गेहूं आढ़तियों और सरकारी खरीद का गेहूं भी भीग गया है.
फसले हुईं बर्बाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details