लखीमपुर खीरी:लखीमपुर हिंसा मामले में किसानों पर थार चढ़ाने के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 15 नवम्बर को होगी. जिला जज की अदालत में आज सुनवाई होनी थी पर जिला अधिवक्ता संघ में एक वकील की मौत के चलते कंडोलेंस हो गया और सुनवाई टल गई.
जिला जज की अदालत में दो अन्य आरोपी आशीष पाण्डेय और और लव कुश की जमानत पर भी आज ही सुनवाई होनी थी, पर सुनवाई टल गई. डीजीसी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि अदालत में अब सुनवाई 15 नवम्बर को होगी. अदालत ने अगली सुनवाई पर केस डायरी और फॉरेंसिक रिपोर्ट समेत सभी दस्तावेज अदालत में उपलब्ध कराने के लिए भी आदेश दिए हैं.
तिकोनिया काण्ड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अभियुक्त आरोपी आशीष पांडे और लव कुश राना की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी थी. जिला जज मुकेश मिश्रा की अदालत में अभियोजन की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अरविंद त्रिपाठी और बचाव पक्ष की तरफ से अवधेश दुबे, अवधेश सिंह, राम आशीष मिश्रा, चंद्र मोहन सिंह समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.
जिला जज मुकेश मिश्र ने कुछ फॉरेंसिक रिपोर्ट अब तक उपलब्ध न होने के कारण जमानत की सुनवाई की अगली तारीख 15 नवंबर मुकर्रर की है. साथ ही विवेचक से इस तारीख तक हर हाल में दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.