उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायकों पर दर्ज मुकदमों की विशेष अदालत में सुनवाई आज - lakhimpur kheri court

यूपी के लखीमपुर खीरी में सांसदों और विधायकों पर दर्ज 17 मुकदमों की सुनवाई आज होगी. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, मौजूदा सांसद रेखा वर्मा समेत विधायक भी शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इन सब पर दर्ज मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के आदेश निचली अदालतों को हुए हैं.

फाइल फोटो.

By

Published : Nov 2, 2019, 2:23 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में सांसदों और विधायकों पर दर्ज 17 मुकदमों की सुनवाई आज होगी. नेताओं पर दर्ज इन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह की अदालत में होगी. इन मुकदमों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, मौजूदा सांसद रेखा वर्मा समेत पूर्व और मौजूदा विधायक भी शामिल हैं.

नेताओं पर दर्ज मुकदमों की आज विशेष अदालत में सुनवाई.


नेताओं पर दर्ज मुकदमों की होगी सुनवाई
राजनेताओं पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके, इसको लेकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों को ही संबंधित जिलों में दर्ज मुकदमों को ट्रांसफर कर दिया था. एक विशेष अदालत बनाने के निर्देश भी दिए थे. इसी क्रम में खीरी में भी तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत को इनके मुकदमों को सुनने के लिए निर्धारित किया गया. शनिवार को अदालत ने सभी मुकदमों की डेट लगाई थी. इन मुकदमों में पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद दाऊद अहमद, धौरहरा से मौजूदा बीजेपी सांसद रेखा वर्मा, मौजूदा गोला विधायक अरविंद गिरी समेत 17 लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: राज्यमंत्री अतुल सिंह को पांच साल की सजा, धर्म विशेष पर की थी टिप्पणी

इन लोगों पर हैं इतने मुकदमे

  • जितिन प्रसाद (पूर्व केंद्रीय मंत्री) - एक
  • रेखा वर्मा (बीजेपी सांसद) - दो
  • अरविंद गिरी (बीजेपी विधायक) - सात
  • दाऊद अहमद (पूर्व सांसद) - एक
  • सुनील भार्गव (पूर्व सपा विधायक) - एक
  • राजेश गौतम (पूर्व बसपा विधायक) - एक
  • विनय तिवारी (पूर्व सपा विधायक) - एक
  • कृष्ण गोपाल पटेल (दिवंगत सपा विधायक) - दो
  • बच्चू सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) - एक

ABOUT THE AUTHOR

...view details