उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: स्वास्थ्य विभाग की पहल, फोन पर सलाह दे रहे डॉक्टर

यूपी के लखीमपुर खीरी स्वास्थ्य विभाग ने 'फोन पे सलाह' नाम की अनोखी पहल की है. जिसके अंतर्गत अब सामान्य रोगी डॉक्टर से फोन पर बात कर सलाह ले सकेंगे. कोविड-19 के चलते आम मरीजों को जिला अस्पताल में देखा नहीं जा रहा है. जिसको देखते ये पहल की गई है.

health departmen
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Apr 29, 2020, 7:59 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखी पहल की है. जिसके अंतर्गत अब सामान्य रोगियों को फोन पर डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होगी. कोविड-19 के चलते आम मरीजों को जिला अस्पताल में देखा नहीं जा रहा है. ऐसे में तमाम ऐसे मरीज हैं जिनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे देखते हुए जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब 'फोन पे सलाह' नाम की सुविधा शुरू की है. जो आम बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद करेगी. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि करीब 12 से अधिक डॉक्टरों की ड्यूटी फोन पे सलाह के लिए लगाई गई है.

डॉक्टरों के मो. नंबर
डॉ. अनिल वर्मा, बाल रोग 9328162703
डॉ. अक्षयनाथ चौहान, बाल रोग 9452342221
डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, बाल रोग 9450129654
डॉ. अनू कल्याण मिश्रा, बाल रोग 9140266154
डॉ. अरुण मिश्रा नेत्र सर्जन 9415053156
डॉ. हरेंद्र नाथ वरुण, नेत्र सर्जन 6392524949
डॉ. अजीत सिंह, फिजिशियन 9453809875
डॉ. राजकुमार, फिजीशियन 9415527148
डॉ. आईके रामचंदानी 9415089266
डॉ. आरके कोली, सर्जन 9936818440
डॉ. दीपेंद्र गौतम, त्वचा रोग 9451947416

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया है कि यह सभी डॉक्टर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डॉक्टरी सलाह के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. मरीज इनसे सम्पर्क कर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details