लखनऊ:राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में जिम संचालक की दबंगई देखने को मिली है. यहां मनी मोंटा के पास जिम संचालक जीतू ने जिम में काम करने वाले नौकर अभय की पैसा मांगने पर जमकर पिटाई कर दी. इसकी शिकायत पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में कर दी, जिसके बाद पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
नौकर ने मांगी सैलरी तो जिम संचालक ने कर दी पिटाई - जिम संचालक की दबंगई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिम संचालक ने सैलरी मांगने पर अपने नौकर की जमकर पिटाई कर दी. इस पर नौकर ने थाने में जाकर शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित युवक अभय बड़ी गांव रायबरेली का रहने वाला है. वह दीपावली में अपने घर जाना चाहता था, जिस पर अभय ने जिम संचालक जीतू से अपनी तनख्वाह मांगी तो जिम संचालक ने उसको बेरहमी से पीटा. जिम संचालक की दबंगई का शिकार होने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीजीआई पुलिस ने बताया कि मनी मोंटा के पास जीतू के जिम में काम करने वाले नौकर अभय ने उन पर पैसे न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. अभय की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता दिवाली की छुट्टी में घर जाना चाह रहा था. जीतू से अपनी तनख्वाह के पैसे मांग रहा था जिस पर नाराज होकर जीतू ने अभय को मारा-पीटा व पैसे देने से मना कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.