उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर:मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पुलवामा हमले पर सियासत ठीक नहीं

लखीमपुर खीरी में जिला योजना समिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्य मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमले पर सियासत ठीक नहीं. सरकार डटकर हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है.

पुलवामा हमले पर राजनीति न करे विपक्ष

By

Published : Mar 6, 2019, 11:29 PM IST

लखीमपुर: जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले पर विपक्ष अनर्गल बातें कर रहा है. उन्हें ये समझना चाहिए कि ये वक्त राजनीति का नहीं बल्कि एकजुट होने का है.

पुलवामा हमले पर राजनीति न करे विपक्ष

लखीमपुर खीरी में जिला योजना समिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं राज्य मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले पर विपक्ष लगातार राजनीति कर रहा है और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है.

उन्होंने विपक्ष को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें ये समझना चाहिए कि ये वक्त राजनीति का नहीं बल्कि एकजुट होने का है. पुलवामा हमला भारत माता की अस्मिता का सवाल है. इसलिये ये समय देश की एकता अखण्डता को बचाने का है. ऐसे में किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार डटकर हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details