लखीमपुर:बेसिक शिक्षा के टीचर्स की सेल्फी अटेंडेंस पर फिलहाल सरकार बैकफुट पर आ गई है. सरकार ने फिलहाल टीचर्स के लिए सेल्फी अटेंडेंस में ढील दे दी है. सेल्फी को स्वैक्षिक कर दिया है. प्रेरणा ऐप को लेकर सरकार गंभीर है. शिक्षकों को हर हाल में प्रेरणा ऐप डाउनलोड करना होगा. शिक्षकों को सरकार के मन्तव्य से अवगत कराया जा रहा.
लखीमपुर: सेल्फी अटेंडेंस पर सरकार बैकफुट पर, प्रेरणा ऐप को लेकर सरकार गंभीर - सेल्फी अटेंडेंस पर सरकार बैकफुट खबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शिक्षकों के विरोध को देखते हुए सरकार फिलहाल बैकफुट हो गई है. कुछ दिन के लिए ही सही पर सरकार ने निर्णय लिया है कि सेल्फी अटेंडेंस की अनिवार्यता फिलहाल स्वैच्छिक है. सेल्फी अटेंडेंस पर फिलहाल ढील दी गई है. शिक्षकों को प्रेरणा ऐप के माध्यम से कायाकल्प और मानव संसाधन पोर्टल डाउनलोड करके काम शुरू करना है. सभी शिक्षकों को यह निर्देश दे दिए गए हैं.
सेल्फी अटेंडेंस की अनिवार्यता फिलहाल नहीं है.
सेल्फी अटेंडेंस पर सरकार बैकफुट पर-
- बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए सरकार ने प्रेरणा ऐप बनाया है.
- इस प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को अपनी सेल्फी लेकर रोज हाजिरी लगानी पड़ेगी.
- सुबह दोपहर और शाम को यह हाजिरी लगनी तय हुई है.
- सेल्फी अटेंडेंस को लेकर के शिक्षक आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं.
- प्राथमिक शिक्षक संघ और उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ दोनों ने ही सेल्फी अटेंडेंस का विरोध किया है.
- कई दिन तक प्रेरणा ऐप को लेकर के बहस मुबाहिसा चलता रहा.
- शिक्षकों ने बीएसए ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक धरना प्रदर्शन भी किया.
- ज्ञापन भी दिए और ऐलान किया कि वह प्रेरणा ऐप को डाउनलोड नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी के किसान सीखेंगे उन्नत खेती के गुर